जहानाबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के तहत जरूरी गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिला प्रशासन ने जांच अभियान चलाया. डीएम ने होरिलगंज मुख्य मार्ग पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान को सील कर दिया. इसके बाद एसबीआई बैंक का निरीक्षण किया गया. वहां सभी लोग मास्क लगाए हुए पाए गए. डीएम ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश दिया.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान सील
जहानाबाद जिला भी कोरोना की चपेट में है. इसको लेकर डीएम ने विभिन्न बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानें कोरोना गाइडलाइन करते हुए खुली पायी गयीं. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक दुकान को सील कर दिया.