बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान सील - corona guidelines

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने मामले में जहानाबाद प्रशासन ने होरिलगंज मुख्य मार्ग पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान को सील कर दिया. इसके साथ ही डीएम ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.

जहानाबाद प्रशासन
जहानाबाद प्रशासन

By

Published : May 4, 2021, 6:18 AM IST

जहानाबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के तहत जरूरी गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिला प्रशासन ने जांच अभियान चलाया. डीएम ने होरिलगंज मुख्य मार्ग पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान को सील कर दिया. इसके बाद एसबीआई बैंक का निरीक्षण किया गया. वहां सभी लोग मास्क लगाए हुए पाए गए. डीएम ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश दिया.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान सील
जहानाबाद जिला भी कोरोना की चपेट में है. इसको लेकर डीएम ने विभिन्न बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानें कोरोना गाइडलाइन करते हुए खुली पायी गयीं. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक दुकान को सील कर दिया.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में नाइट कर्फ्यू में निकली बारात, गर्ल डांसर के साथ सैकड़ों लोगों ने लगाए ठुमके

घर में रहें, सुरक्षित रहें
जिला पदाधिकारी ने इस विकट परिस्थिति में लोग से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकें. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. जरुरत पड़ने पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें. सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details