जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिले में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) निजी रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता (BJP Worker) के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा का कार्य किया जाएगा. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन (PM Birthday) के अवसर पर गांव-गांव में जाकर गरीबों की सेवा करें और उनके द्वारा चलाए जा रहे गरीब कल्याण योजनाओं को बताने का काम करें.
इसे भी पढ़ें:उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का ऐलान, गया में लगेगी सीमेंट फैक्ट्री और सोलर इंडस्ट्री
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अधिक से अधिक उद्योग लगाने का काम किया जा रहा है. जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. जिससे बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसलिए लगातार उद्योग लगाने का काम बिहार में किया जा रहा है. उन्होंने कहा की विरोधियों के माध्यम से जो बंद का आयोजन किया जा रहा है, वह फ्लॉप हो जाएगा. विरोधी दल को काम नहीं करना है, सिर्फ हल्ला मचाना आता है.
ये भी पढ़ें:शाहनवाज हुसैन का दावा- उद्योगपतियों को मिल रही है जमीन, जल्द खुलेंगे बिहार में नए उद्योग
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ चुकी है. इसलिए सरकार विरोधी सारे कार्य फ्लॉप हो जा रहे हैं. खाद की कमी को लेकर कहा कि कोरोना के चलते खाद के उत्पादन में कमी हो गई थी. लेकिन अब खाद की कमी बिहार में नहीं होगी. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है. अब किसानों को खाद की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.
मंत्री ने कहा कि बिहार को औद्योगिक क्षेत्र में विकास के अगली पंक्ति में लाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिलकर बिहार में उद्योग लगाने के लिए कहा जा रहा है. जो लोग भी बिहार में उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें बिहार सरकार माध्यम से हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
'खाद की दिक्कत दूर होने वाली है. जिस शिप पर खाद आता है वे कोरोना के कारण नहीं आ पा रहा था. लेकिन अब दिक्कते दूर हो गई हैं. जिससे अब जल्द-जल्द खाद पहुंचेगा और सभी में बांटा जाएगा. विरोधियों के माध्यम से जो बंद का आयोजन किया जा रहा है, वह फ्लॉप हो जाएगा. विरोधी के पास आंदोलन के अलावा काम ही क्या होता है.'-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री