बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: शादी का झांसा देकर 5 साल से कर रहा था यौन शोषण, लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की - जहानाबाद में लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश

जहानाबाद में यौन शोषण का मामला सामने आया है. शादी से इनकार करने पर लड़की ने आत्महत्या ने खौफनाक कदम उठाया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जहानाबाद के बीघा थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 10:03 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में पिछले पांच साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को लड़के के शादी से इनकार करने पर लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने खौफनाक कदम उठाया. लड़की घर में जहरीला पदार्थ खा ली. जिससे उसके तबीयत बिगड़ने लगी. आनने फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान लड़की के पास तीन पन्नों का प्रेम पत्र मिला. जिसमें पुलिस को प्रेमी का फोटो और मोबाइल मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :Jehanabad News: जहानाबाद में मिला मृत हिरण, कुत्तों के झुंड ने बनाया शिकार

शादी का झांसा देकर बनाया संबंध:इलाज के दौरान लड़की के पास से मिले प्रेम पत्र से स्पष्ट है कि औरंगाबाद जिले की रहने वाली लड़की जहानाबाद जिले के एक लड़के से पिछले 5-6 वर्षों से आपस मे प्रेम करते थे. जिसमें कई बार लड़के के द्वारा शादी का झांसा देकर लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया गया. अकेले में लड़की को सिंदूर देकर शादी का आश्वासन भी दिया गया.

लड़के के घर पहुंच गई लड़की : लड़की उसके साथ घर जाने पर अड़ी रही. लड़का उसे अपने घर ले जाने से लड़का हमेशा इंकार करते रहा. इस बात से परेशान लड़की जब लड़के के घर पर चली गई तो लड़के के परिवार वाले लड़की को मारपीट कर घर से भगा दिया. इन सब बातों से परेशान होकर लड़की ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास की.

"पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के समीप एक लड़की बहोश अवस्था में पड़ी हुई है. पुलिस लड़की को सदर अस्पताल में इलाज भर्ती कराया है. लड़की के परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई है. प्रेम प्रसंग में जहर खाई लड़की का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है."-अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर, नगर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details