जहानाबाद:बिहार के जहानाबादके भेलावर ओपी थाना अंतर्गत एक गांव में कुछ दबंगों द्वारा एक लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. दबंगों ने लड़की के साथ छेड़खानी की. जब परिवार वालों ने विरोध किया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह पीटा. दबंगों ने परिवार के 7 लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति को ज्यादा गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला, दो जवान जख्मी
बेटी घर से बाहर स्नान कर रहे थी :घटना के संबंध परिवार के लोगों ने बताया कि बेटी घर से बाहर स्नान कर रही थी. क्योंकि हमारे घर के अंदर स्नान करने की सुविधा नहीं है. जिसके वजह से परिवार के सभी लोग घर से बाहर ही स्नान करते हैं. शुक्रवार को जब हमारी बेटी घर से बाहर स्नान कर रहे थी, तभी गांव के हैं कुछ लफंगों ने घर में आकर छेड़खानी करने लगा और घर मे घुस गया. जब घर के परिवार के द्वारा इस हरकत को लेकर माना किया गया तो घर में घुस कर के परिवार के कुल 7 लोगों के साथ जमकर मारपीट की.
घायल युवक पटना पीएमसीएच रेफर:घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे ते सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. जख्मी लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक युवक की स्थिति गंभीर रहने की वजह से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मारपीट की घटना से परिवार वालों में दहशत का माहौल है. फिलहाल इस घटना को लेकर के भेलावर ओपी के पुलिस को सूचना दी गई है. भेलावर ओपी के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.