जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में नकली जींस बेचने का खुलासा (Selling Fake Branded Jeans in Jehanabad) हुआ है. स्पार्की कंपनी का नकली जींस शहर में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. तीन दुकानों पर नकली जींस बेचने के आरोप में छापामारी की गई. जहां से, लाखों रुपये के नकली जींस बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ
मिली जानकारी के अनुसार,जहानाबाद शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब तीन दुकानों में नकली जींस बेचने के आरोप में छापामारी की गई. बताया जा रहा है कि स्पार्की जींस कंपनी के सेल्समैन को यह पता चला कि जहानाबाद में मेरे कंपनी के नाम पर नकली जींस का कारोबार हो रहा है. उसी आधार, पर जांच किया गया तो जांच में कंपनी द्वारा नकली जींस बेचने की पुष्टि हुई.
कंपनी के अधिकारी ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर दुकानों में छापामारी की. जिसमें, लाखों रुपए का नकली जींस बरामद किया गया. स्पार्की कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि मुझे लगातार यह सूचना मिल रही थी कि, जहानाबाद में दुकानदार द्वारा स्पार्की कंपनी का नकली जींस बेच जा रहा है.