जहानाबाद: अब मतदान करने के बाद मतदाता ले सकेंगे सेल्फी, अधिकारी ने किया उद्घाटन - सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन
जिले में कोरोना महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव 2020 का आयोजन किया जा रहा है. वहीं जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया है, जिससे लोग सेल्फी लेने के साथ-साथ अधिक से अधिक जागरूक हो सके.
![जहानाबाद: अब मतदान करने के बाद मतदाता ले सकेंगे सेल्फी, अधिकारी ने किया उद्घाटन selfie point inaugurated to make voters aware](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:45:23:1602224123-bh-jeh-voters-awareness-campaign-pkg-bhc10076-08102020195755-0810f-1602167275-351.jpg)
जहानाबाद: जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को स्वीप गतिविधियों का कैलेन्डर जिला पदाधिकारी के माध्यम से जारी किया. इसके तहत कई तरह की रचनात्मक गतिविधियां कराई जा रही है.
सेल्फी प्वाइंट का किया गया उद्घाटन
स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जिला-निर्वाचन-सह-जिला-पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया. इस सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक मतदाता अपने-अपने नामित मतदान केंद्रों पर मतदान करें.