जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर प्रखंड के आंकोपुर में भोला जागरण मंच की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी समेत कई नामचीन कलाकारों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर दर्शक सपना चौधरी के डांस से सराबोर होते रहे.
जहानाबाद: डांसर सपना चौधरी के ठुमकों पर खूब झूमे दर्शक, देखें VIDEO - ईटीवी भारत
जहनाबाद में होली मिलन समारोह के तहत मशहूर डांसर सपना चौधरी को बुलाया गया था. सपना चौधरी का दीदार करने के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह दिखा. मंच पर आते ही दर्शकों ने जोरदार ताली से उनका स्वागत किया.
सपना की एक झलक को बेकरार रहे दर्शक
सपना चौधरी के मंच पर आने के बाद दर्शकों ने उनका स्वागत तालियों से किया. इसके बद सपना ने एक से बढ़कर एक हरियाणवी गीतों पर डांस किया. जिसे देख दर्शक झूमने को मजबूर हो गए. कार्यक्रम स्थल पर हजारों की तादाद में लोग आए हुए थे. मंच पर पहुंचते ही सपना ने अपने गीतों और आदाओं से दर्शकों को दिवाना बना दिया. दर्शक सपना की एक झलक पाने के बेकरार दिखे. सपना ने अपने मशहूर गीत 'तेरी आंखा का ये काजल', 'तू चीज लाजबाव तेरा कोए न जवाब' और 'सौलीड वॉडी रे' जैसे कई गानों पर डांस कर चाहने वालों को बेकाबू कर दिया. सपना चौधरी के साथ में मशहूर डांसर आम्रपाली दूबे, गायक अंकुश और राजा भी आए हुए थे. कार्यक्रम में कालाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
'बिहार के दर्शक काफी अच्छे'
समारोह के समापन के बाद सपना चौधरी ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि मैंने बिहार में कई कार्यक्रम किए हैं. यहां पर आने के बाद मुझे अपनापन सा प्रतित होता है. उन्होंने कर्यक्रम के आयोजकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि जहानाबाद के दर्शक काफी सभ्य है. यहां के लोगों ने जो प्यार मुझे दिया है. इसके लिए मैं उनका तहेदिल से अभार प्रकट करती हूं. मौके पर दर्शकों को भीड़ को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई थी. वहीं, सुरक्षा की कमान मखदुमपुर थाना अध्यक्ष संभाल रहे थे.