बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं बिहार के रहने वाले KBC सीजन-11 के पहले करोड़पति? - kbc winner sanoj raj

सनोज राज का सपना आईएएस बनने का है. उनके माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा आईएएस बनना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है.

अमिताब बच्चन के साथ सनोज राज

By

Published : Sep 11, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 6:50 PM IST

जहानाबाद: जिले के हुलासगंज प्रखंड के डोंगरा गांव निवासी सनोज राज का चयन कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए किया गया है. सनोज राज ने अब तक 1 करोड़ जीत लिया है. इसके साथ ही सनोज राज कौन बनेगा करोड़पति 11वें सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं. वह अब 7 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगे. इस खबर से सनोज राज के परिवार में खुशी का माहौल है. केबीसी में चयनित होकर सनोज राज ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

सनोज राज बने केबीसी 11 के पहले करोड़पति

बचपन से ही पढ़ाई में थी विशेष रूचि
सनोज राज के पिता का नाम रामजतन शर्मा है और उनकी माता का नाम कालिंदी देवी है. पूरे जिले वासी ने सनोज राज और उसके परिवार को इसके लिए बधाई दी है. सनोज राज की माता कालिंदी देवी और दादा बैकुंठ शर्मा ने बताया कि सरोज राज बचपन से ही पढ़ाई में विशेष रूचि रखता था.

रामजतन शर्मा, सनोज राज के पिता

जहानाबाद में हुई है प्राथमिक शिक्षा
सनोज राज की प्राथमिक शिक्षा जहानाबाद के मानस विद्यालय स्कूल से हुई है. इसके बाद वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीटेक की डिग्री प्राप्त की है. बीटेक की पढ़ाई के बाद सरोज राज ने प्राइवेट कंपनी में नौकरी की है. इसके साथ ही सनोज सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहे हैं. सनोज राय फिलहाल सहायक कमांडट की नौकरी कर रहे हैं.

कालिंदी देवी, सनोज राज की मां

आईएएस बनना चाहते हैं सनोज
सनोज राज का सपना आईएएस बनने का है. उनके माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा आईएएस बनना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है. बता दें इससे पहले बिहार के मोतीहारी के रहने वाले सुशील कुमार ने पांच करोड़ जीतकर बिहार का नाम रोशन किया था. बहरहाल सनोज राज 7 करोड़ जीत पाते हैं या नहीं, ये तो 12 सितंबर को ही पता चलेगा. लेकिन उन्होंने 1 करोड़ जीत कर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे बिहार का भी नाम रोशन किया है.

जहानाबाद स्थित सनोज राज का घर
Last Updated : Sep 11, 2019, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details