जहानाबादः कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिले में हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन आसपास के लोगों को इससे सुरक्षित रखने में जुटा है. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में अग्निशामक की गाड़ी से सेनेटाइज का काम किया जा रहा है.
जहानाबादः कोरोना चेन को तोड़ने में जुटा प्रशासन, जिले को किया जा रहा सेनेटाइज - कोरोना पॉजिटिव
प्रवासियों के जिले में आगमन से कोरोना का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, इससे निपटने के लिए पूरे जिले में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
जिले में अब तक कुल 23 कोरोना का केस मिला है. वहीं, कई लोगों को सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. हालांकि, जैसे-जैसे जिले में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ रही है. जिसे देखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाके में सेनेटाइजेशन का काम जोरों से चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने हालिया दिनों में समीक्षा बैठक कर सभी जिलाधिकारियों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है.
लोगों से की जा रही अपील
सीएम के आदेश के बाद जिले में सेनेटाइज का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहें. सावधानी ही सबसे बड़ा दवा है. लॉक डाउन का पालन करते हुए घर से बाहर ना निकले.