बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवक ने RPF जवान की गोली मारकर की हत्या - सिपाही

रैपिड एक्शन फोर्स के एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार देर रात की है.

कॉसेप्ट इमेज

By

Published : Mar 19, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 3:19 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके मेंरैपिड एक्शन फोर्स के एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार देर रात की है. जानकारी के मुताबिक सिपाही ने जाम लगे होने के कारण ट्रैफिक को नियंत्रित करना शुरू किया. इसदौरान किसी बाइक राइडर ने सिपाही को गोली मार दी.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी जवान ने बताया कि मालीपुर चौक से पहले पुल के पास सड़क पर दो युवक बाइक लगाकर बैठे थे. जिन्हें जवानों ने डांट कर हटा दिया था. थोड़ी देर बाद दोनों युवक जवानों को गाली देते हुए आगे निकल गए. जिसके बाद दोनों युवकों को पकड़ने के लिए एक जवान आगे आया. इसी बीच उन्होंने उस जवान पर फायरिंग कर दी.

इनका क्या है कहना
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान सिपाही की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला
एसएसपी ने बताया कि शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया था. फ्लैग मार्च के बाद 40 पुरुष और 11 महिला जवानों को बस से विवि स्थित कैम्प में पहुंचाया जा रहा था. सभी जवान लाठीधारक थे.

Last Updated : Mar 19, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details