जहानाबादः जिले के कडौन ओपी के अंतर्गत मुठेर गांव में हथियार के बल पर लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली गई. बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे राजू चौधरी के घर में 8-10 की संख्या में डकैत हथियार से लैस होकर घुस गए. उसके परिवारजनों के साथ मारपीट की. बेटी के शादी के लिए रखा एक लाख रुपए नकद एवं कई जेवरात भी डकैतों ने चुरा लिए.
आसपास के लोगों ने दिया घटना को अंजाम
राजू चौधरी का आरोप है कि मेरे आसपास के लोगों ने ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि डकैतों ने परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया. सारा सामान लूटकर लेकर चले गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जहानाबाद की पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को छानबीन में जुट गई है.