बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 2.50 लाख की लूट

जहानाबाद में एक फाइनेंसकर्मी से अपराधियों ने ढाई लाख रुपये लूट (Robbery in Jehanabad) लिये. इस दौरान बदमाशों ने कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. अपराधी फाइनेंसकर्मी का बाइक से पीछा कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में फाइनेंसकर्मी से लूट
जहानाबाद में फाइनेंसकर्मी से लूट

By

Published : Dec 6, 2022, 7:30 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में लूट की घटना घटना हुई है. अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से दिनदहाड़े 2.50 लाख रुपये लूट (Robbery from Finance Worker in Jehanabad) लिये. इस क्रम में बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना विशुनगंज ओपी क्षेत्र के जहानाबाद-मखदुमपुर सोनवा सड़क पर तिलकई मुसहरी गांव के पास की है.

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती, महिला के साथ मारपीट कर लूटे लाखों के जेवरात

दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की लूटःमोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लगभग ₹2 लाख 50 हजार की लूट कर ली है. बताया जाता है कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी रोशन कुमार पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे. तभी तीन लोग मोटरसाइकिल सवार अपराधी रोशन कुमार का पीछा करने लगे. जब कर्मी ने भागने का प्रयास किया तो तो अपराधियों ने गोली चला दी. गोली रोशन के हाथ में लगी है. रोशन हिसुआ नवादा का निवासी है.

घायल फाइनेंसकर्मी का अस्पताल में हो रहा इलाजः इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल कर्मी को इलाज के लिए मखदुमपुर के सदर अस्पताल भर्ती कराया है. यहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मी से इतनी बड़ी लूट की है. इसे प्रतीत होता है कि अपराधी के हौसले बुलंद हैं. तभी तो अपराधियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस कर रही मामले की जांचः घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या है और घटना कैसे घटी है. सभी बिंदु पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details