जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के मोदनगंज बाजार में दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया है. दोनों घायल युवक ओकरी थाना क्षेत्र के मैना मठ गांव निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Road Accident: भागलपुर में पुलिस की गाड़ी में हाइवा ने मारी टक्कर, ASI की मौत.. कई घायल
दो बाइक में आमने सामने की टक्कर:आसपास के लोगों ने बताया कि मोदनगंज बाजार में मृतक प्रहलाद शर्मा जो कि ओकरी थाना क्षेत्र के जय किशुन बीघा गांव के रहने वाले थे. वह अपनी मोटरसाइकिल से बंधुगंज बाजार से अपने घर आ रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल जिसपर दो लोग सवार थे. दोनों मोटरसाइकिल में आमने-सामने में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में पहलाद शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाकी दूसरे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
एक की मौत, दी की हालत गंभीर: लोगों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल में काफी जोरदार टक्कर हुई है. जो कि मोटरसाइकिल के हालत देखने से ही पता चल रहा है. इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई, तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए एवं अपने परिवार के शव को देख कर दहाड़ मार मार कर रोने लगे. वहीं घायल लोगों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज करने में जुट गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.