जहानाबाद: जहानाबाद में स्कूल बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर (Collision between school bus and motorcycle in Jehanabad) में तीन लोग घायल हो गए हैं. जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना जिले के घोसी सड़क पर कडरुआ पुल के पास का है. घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-ऐसे जान बचाकर भागे पुलिसवाले, बस के नीचे जिंदा जले 3 बाइक सवार.. VIRAL VIDEO
इलाज के दौरान एक की मौत:स्कूल बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर (Collision between school bus and motorcycle) इतनी जोरदार थी कि टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. वहीं इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घायलों की पहचान योगेंद्र गिरीबन बिंद, जागेश्वर बिंद के रूप में हुई है. वहीं मृतक की पहचान जग्गेश बिंद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जहानाबाद से अपने घर गोलकपुर जा रहे थे. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.