बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP नेताओं ने जहानाबाद में दिया सांकेतिक धरना, कहा- क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मिले बेहतर सुविधा - nitish government

बिहार आ रहे कई मजदूरों की रास्ते में दुर्घटना और अन्य कारणों से मौत पर रालोसपा ने मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, धरना के उपरांत 9 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा. वहीं, धरने में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी किया गया.

jehanabad
jehanabad

By

Published : May 27, 2020, 11:02 PM IST

Updated : May 28, 2020, 3:43 PM IST

जहानाबाद: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को राजधानी पटना में क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था और प्रवासियों के रोजगार देने को लेकर धरना दिया. वहीं, पार्टी अध्यक्ष के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय के समीप एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने किया.

जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ किसानों की बदहाली स्थित सहित क्वॉरेंटाइन सेंटर में मची लूट के खिलाफ रालोसपा ने सांकेतिक धरना दिया है. उन्होंने बताया कि सेंटर में सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं, मनरेगा के तहत योजनाओं के कार्यान्वयन में धांधली की जा रही है. जबकि वास्तविक मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. रालोसपा नेता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में परेशान, बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों की स्थिति दयनीय है.

पेश है रिपोर्ट

अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

रालोसपा जिलाध्यक्ष पूंटू कुशवाहा का आरोप है कि अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वाले श्रमिकों के साथ बर्बरता पूर्ण रवैया अपना रहे हैं. अधिकारियों के इस रवैये को अब बर्दाश्त नहीं कियी जाएगा. सांकेतिक धरना के जरिए जिलाध्यक्ष और पार्टी नेता गोपाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने सेंटर पर बेहतर इंतेजाम करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सेंटर पर प्रवासियों के लिए खाने-पीने से लेकर साफ-सफाई और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाए.

रालोसपा जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा

पीड़ित प्रवासी के परिजनों को मिले मुआवजा

रालोसपा नेताओं का कहना है कि लॉक डाउन में बिहार आ रहे कई मजदूरों की रास्ते में दुर्घटना और अन्य कारणों से मौत हो गई है. उनके परिजनों को सरकार 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. धरना में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, संगठन सचिव कुमार नागमणि, जिला प्रवक्ता श्रवण कुमार युवा अध्यक्ष उदय कुमार डॉ. बंटी कुमार जयप्रकाश नारायण राकेश दास प्रमोद कुशवाहा संजीव कुमार वर्मा परशुराम प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल रहे.

सांकेतिक धरना देते रालोसपा नेता
Last Updated : May 28, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details