जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों पर नामांकन जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को जहानाबाद जिले में कुल 13 नामांकन किए गए. इसमें महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी सुदय यादव ने जहानाबाद विधानसभा से नामांकन किया. वहीं, दूसरी ओर राजद के ही प्रत्याशी सतीश दास ने भी खदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है.
नीतीश सरकार तानाशाह की सरकार
नामांकन के बाद मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए सुदय यादव ने कहा कि मैं 2 वर्षों से जहानाबाद का विधायक हूं और अगर बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनी तो सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जाएगा. सुदय यादव ने कहा कि नीतीश सरकार तानाशाह की सरकार है. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन कि सरकार बनने पर इन सभी पर लगाम लगाया जाएगा.
नीतीश सरकार ने मजदूरों पर ढाया कहर
सुदय यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने जिस तरह कोरोना काल में मजदूरों पर कहर ढाया है, उसका हिसाब जनता इस विधानसभा चुनाव में लेगी और मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि मुझे दूसरी बार जहानाबाद का विधायक चुने मैं आपका सेवक बनकर सेवा करूंगा और जहानाबाद के चौमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहता रहूंगा.
तेजस्वी ने किया था टिकट देने का वादा
वहीं, दूसरी ओर मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी सतीश दास ने नामांकन किया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी द्वारा मखदुमपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि इस बार विधानसभा चुनाव में 7% युवाओं को टिकट दिया जाएगा, जिसे निभाते हुए मुझे मखदुमपुर से टिकट मिला है.
युवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार
इस दौरान सतीश दास ने जनता से अपील करता हुए कहा कि मुझे भारी मतों से विजय बनाकर जिताने का काम करें. उन्होंने कहा कि मैं मखदुमपुर के विकास के लिए तत्पर रहूंगा. वहीं उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और कोरोना काल में जिन प्रवासी मजदूरों का रोजगार छिन गया है हमारी सरकार बनी तो उन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.