बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: किसान आंदोलन के समर्थन में राजद ने निकाला विरोध मार्च - सुदय यादव

जहानाबाद में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदय यादव के नेतृत्व में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रतिरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च काको मोड़ से कारगिल चौक तक गया.

suday yadav
सुदय यादव

By

Published : Dec 2, 2020, 7:54 PM IST

जहानाबाद: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में बुधवार को जहानाबाद में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. स्थानीय विधायक सुदय यादव ने प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व किया. विरोध मार्च काको मोड़ से कारगिल चौक तक गया.

किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते राजद कार्यकर्ता.

सुदय यादव ने कहा "केंद्र व राज्य सरकार किसान और गरीब विरोधी है. केंद्र सरकार नया कानून लाकर किसानों की जमीन हड़पना चाहती है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. कई दिनों से किसान दिल्ली की सीमा पर धरना दिए हुए हैं. जनविरोधी सरकार किसानों से वार्ता भी नहीं कर रही. सरकार किसानों के प्रति उदासीन है. हमलोग किसान आंदोलन के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल रहे हैं."

"जब तक केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ लाए गए काले कानून को वापस नहीं लेती है तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करता रहूंगा. अन्नदाता ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश सुरक्षित कैसे रहेगा? मोदी सरकार किसान विरोधी कानून जल्द से जल्द वापस ले."- सुदय यादव, विधायक, जहानाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details