जहानाबादः बीती रात बेखौफ अपराधियों ने टेहटा ओपी क्षेत्र में राजद नेता के चचेरे भाई अवध यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जहानाबाद में राजद नेता के भाई की गोली मारकर हत्या - RJD leader brother awadh yadav murder
राजद नेता के भाई अवध यादव बीती रात दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करके दुकान में ही सोए थे. इसी दौरान सोई अवस्था में ही अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.
सोई अवस्था में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक टेहटा ओपी क्षेत्र के पटना-गया एनएच-83 पर देकुली गांव के पास स्थित डीजल दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक राजद नेता मनोज यादव के चचेरे भाई हैं. बताया जा रहा है कि अवध यादव बीती रात दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करने के बाद दुकान में ही सोए थे. इसी दौरान सोई अवस्था में ही अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांंच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.