बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में राजद नेता के भाई की गोली मारकर हत्या - RJD leader brother awadh yadav murder

राजद नेता के भाई अवध यादव बीती रात दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करके दुकान में ही सोए थे. इसी दौरान सोई अवस्था में ही अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या

By

Published : Oct 28, 2019, 12:54 PM IST

जहानाबादः बीती रात बेखौफ अपराधियों ने टेहटा ओपी क्षेत्र में राजद नेता के चचेरे भाई अवध यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सोई अवस्था में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक टेहटा ओपी क्षेत्र के पटना-गया एनएच-83 पर देकुली गांव के पास स्थित डीजल दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक राजद नेता मनोज यादव के चचेरे भाई हैं. बताया जा रहा है कि अवध यादव बीती रात दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करने के बाद दुकान में ही सोए थे. इसी दौरान सोई अवस्था में ही अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक का शव और मामले की जांच करती पुलिस

हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांंच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details