जहानाबाद: देश में बढ़ते पेट्रोल ओर डीजल के कीमतों को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जिला आरजेडी की ओर से साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें आरजेडी के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली की शुरुआत कारगिल चौक होते हुए काको मोड़ के पास जाकर सभा मे तब्दील हो गई.
जहानाबाद: पेट्रोल ओर डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में RJD ने निकाली साइकिल रैली - काको मोड़
जहानाबाद में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल ओर डीजल के बढ़ते दामों को लेकर साईकिल रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पेट्रोल ओर डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन
आरजेडी नेता पप्पू यादव ने बताया कि केंद्र की सरकार हिटलर शाही की सरकार है. यह गरीबों का दर्द नहीं समझ रही है. अभी रोपनी का समय चल रहा है. ऐसे में डीजल का दाम बढ़ा दिया गया है. जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आरजेडी मोदी सरकार के इस तरह के फैसले को विरोध कर रही है. इस सरकार को उखाड़ फेकेने के लिए आरजेडी की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. आरजेडी नेता ने कहा कि तनाशाही की वजह से गरीबों की परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सरकार को घेरने जुटी विपक्षी पार्टियां
बता दें कि विपक्षी पार्टी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरने की जुट गई है. वहीं, शुक्रवार को इसको लेकर जहानाबाद में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आरजेडी की ओर से कारगिल चौक से साईकिल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आरजेडी के जहानाबाद विधायक सुदय यादव और मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास सहित कई नेताओं ने रैली में शामिल होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.