जहानाबाद: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद थे. सोमवार से धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदी खत्म हो गई है. अब भक्त केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार भगवान के दर्शन कर पाएंगे. जिले के गौरक्षणी स्थित देवी मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिए आए. वहीं, मस्जिदों में भी नमाजियों ने इबादत करनी शुरू कर दी है. हालांकि, कोरोना भय की वजह से लोगों की भीड़ मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थल पर पहले की अपेक्षा कम देखने को मिली.
सोशल डिस्टेंसिंग का करवाया जा रहा अनुपालन
मखदुमपुर स्थित प्रसिद्ध वाणावर पहाड़ पर स्थित मंदिर में भी दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. गौरक्षणी देवी मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि माता के दरबार को सरकार के निर्देशानुसार खोल दिया गया है. भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. सरकारी निर्देशों का पालन कराते हुए पूजा-पाठ करवाया जा रहा है.