जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल में एक्स-रे मशीन (Rats damaged Digital X Ray Machine) को चालू होने से पहले ही उसे चूहों ने कुतर दिया. मामला तब सामने आया जब स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि डिजिटल एक्स-रे मशीन जिसकी कीमत लगभग 22 लाख है खराब स्थिति में पड़ी है. इस मशीन को 15 अगस्त को चालू किया जाना था.
ये भी पढ़ें-जल संसाधन मंत्री संजय झा बोले- चूहे और बिलार भी हैं बिहार में बाढ़ की वजह
जब विधायक ने उस मशीन को चालू करवाया तो एक भी एक्स-रे सही नहीं निकला, जिसके बाद विधायक ने आपत्ति जताई, तो डॉक्टरों ने बताया कि दिक्कत हम लोगों में नहीं बल्कि मशीन में है. इस मशीन को चूहों ने खा लिया है. जिसके बाद हैदराबाद से दूसरी मशीन की मांग की गई है. मशीन आने के बाद लोगों को रेफरल अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा मिलेगी, इतना सुनते ही विधायक भड़क उठे और उन्होंने मशीन सप्लाई करने वाले कांट्रेक्टर से फोन पर बात की.
बिहार के चूहों का एक और कारनामा कांट्रेक्टर ने विधायक के सामने डॉक्टर के उसी बयान को दोहराते हुए कहा कि हुजूर मशीन खराब है, इसमें हमारी कोई गलती नहीं है. हमने तो मशीन ठीक दी थी. गलती वहां के चूहों की है, जो पूरी एक्स-रे मशीन को खा गए. हैदराबाद से दूसरी मशीन मंगवाई जा रही है, दूसरी मशीन आने के बाद ही कुछ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-'यूनिक है बिहार का चूहा, बांध तोड़, शराब के बाद स्लाइन पी सरकार के भ्रष्टाचार को छिपा रहा'
इस पर स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने कहा कि मैं जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री और बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से मिलकर बिहार से चूहों की गिरफ्तारी की मांग करूंगा. बिहार में तो गजबे हाल है, थाना से चूहा दारू पी जाता है और हॉस्पिटल में एक्स-रे मशीन भी खा जाता है. जिस राज्य के मुखिया चूहों पर नियंत्रण नहीं कर सकते हैं, वैसे लोगों को सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
वहीं, इस मामले को लेकर आरजेडी ने भी नीतीश सरकार पर तंज कसा है. आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि ''चूहों द्वारा भागलपुर में 100 करोड़ रुपये का बांध खाने के बाद, चूहों द्वारा पटना में नौ लाख लीटर शराब पीने के बाद, चूहों द्वारा करोड़ों रुपयों की दवाई पीने के बाद अब चूहे एक्स-रे मशीन खा गए. आरजेडी विधायक सतीश कुमार ने इन भ्रष्ट कागजी चूहों को गिरफ्तार करने की मांग की है.''
ये भी पढ़ें-पहले शराब गटका... फिर बांध काटा... अब चूहे लगा रहे रेलवे को चूना...
आरजेडी के इस ट्वीट को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Lalu Yadav daughter Rohini Acharya) ने भी इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि ''कहीं ये वही मोटा तोंद वाला चूहा तो नहीं है''. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'कभी बांध खा जाता है, कभी शराब पी जाता है, कभी दवाई पी जाता है, कभी मशीन खा जाता है? अरे चूहे तेरी यारी भी गजब की है! कभी तीन नंबरी पार्टी के मुखिया और उसके भ्रष्ट चेले-चपाटों, अफसरों को भी खाकर दिखाओं न!'
रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मुझे अभी तक जिस कंपनी द्वारा एक्स-रे मशीन लगाया गया है, उसके द्वारा अस्पताल प्रबंधक को सौंपा नहीं गया है. इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ मैं नहीं बता सकता हूं. इस घटना के बाद अब जांच का विषय है कि एक्स-रे मशीन किस कारण बंद है. जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP