बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद पहुंचे रामकृपाल यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- विचलित हो चुके हैं तेजस्वी - NRC

झारखंड चुनाव में हार पर रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष की ये सोच निराधार है कि बिहार में एनडीए का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष गलतफहमी में है. बिहार में महागठबंधन का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा.

ramkripal yadav targets opposition in jehanabad
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पहुंचे जहानाबाद.

By

Published : Dec 29, 2019, 5:20 AM IST

जहानाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने जहानाबाद पहुंचकर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एनआरसी के बारे में चर्चा की और कार्यकर्ताओं को जागरूक किया. जल-जीवन-हरियाली यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव के आरोपों का भी उन्होंने जवाब दिया.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने जदयू और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि जल-जीवन-हरियाली योजना के माध्यम से पार्टी फंड के लिए पैसा जुटाया जा रहा है. इसके जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है. माननीय मुख्यमंत्री इसे लेकर पूरे बिहार में अच्छा काम कर रहे हैं.तेजस्वी यादव विचलित हो चुके हैं. इसीलिये लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पहुंचे जहानाबाद.

गलतफहमी में है विपक्ष
वहीं, झारखंड चुनाव में हार पर रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष की ये सोच निराधार है कि बिहार में एनडीए का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष गलतफहमी में है. बिहार में महागठबंधन का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details