बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली - मध्य विद्यालय उटा

कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि नशा के कारण व्यक्ति अमूल्य जीवन को खत्म कर लेते हैं. नशे की गिरफ्त में आये लोग अपनी दिन रात की मेहनत की कमाई को यूं ही लूटा देता है. उन्होंने युवाओं से नशामुक्ति में युवाओं से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Jun 26, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 2:29 PM IST

जहानाबाद: शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय उटा ने एक रैली का आयोजन किया. रैली में मध्य विद्यालय उटा के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे. यह रैली अरवल मोड़ होते हुए अंबेडकर चौक पर जाकर संपन्न हुआ.

'नशा नहीं करने को किया प्रेरित'
रैली को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव ने हरी झंडी दिखला कर रवाना किया. रैली की शुरुआत उटा मध्य विद्यालय से हुई जो अरवल मोड़ होते हुए अंबेडकर चौक पर जाकर संपन्न हुई. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने लोगों को शा नहीं करने को प्रेरित करने को लेकर प्रेरित भी किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नशा से रहें दूर'
मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव ने बताया कि नशा से दूर रहें. नशा मानव जीवन को समाप्त या विनाश कर सकता है. उन्होंने लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि नशा इंसान के स्वास्थ्य के साथ आर्थिक रूप से भी कमजोर कर देता है.

नशा के कारण व्यक्ति अमूल्य जीवन को खत्म कर लेते हैं. नशे की गिरफ्त में आये लोग अपनी दिन रात की मेहनत की कमाई को यूं ही लूटा देता है. उन्होंने नशा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया और युवाओं से नशामुक्ति में युवाओं से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.

Last Updated : Jun 27, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details