जहानाबाद में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर का खुलासा जहानाबाद: बिहार के जहानाबादमें अवैध अल्ट्रा साउंड के संचालन का भंडाफोड़ हुआ है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के टेनी बिगहा गांव के एक मोहल्ले का है. यहां अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्र का पिछले कई महीनों से संचालन हो रहा था. इस मामले में जहानाबाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी. उस सूचना के आधार पर ही गुरुवार को छापेमारी की गई. यहां कई तरह के अवैध काम किये जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से 50 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराकर घर लाए थे चोर, जहानाबाद में छापेमारी में खुली पोल
सेंटर से 12 लाख रुपया बरामद: अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र से 12 लाख 30 हजार रुपया नकद बरामद हुआ. जैसे ही छापेमारी की सूचना संचालक को मिली, वह मौके से फरार हो गया. इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के टेनी बीघा मोहल्ले में यह अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड चलाया जा रहा था. इसमें बच्चों के लिंग की जानकारी अवैध रूप से दी जाती थी. ऐसे की कई गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था.
अल्ट्रासाउंड केंद्र को किया गया सील: एसडीओ ने कहा कि अभी तत्काल रूप से अल्ट्रासाउंड को सील कर स्थानीय नगर थाना में केस दर्ज किया जाएगा और जो भी लोगों की इसमें संलिप्तता होगी, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जहानाबाद शहर में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में किए गए अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों पर कार्रवाई के बाद अन्य संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं इस छापेमारी के बाद जो भी ऐसे सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे थे, अधिकांश अपने-अपने जांच केंद्र बंद कर फरार हो गए हैं.
"जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के टेनी बीघा मुहल्ले में यह अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड चलाया जा रहा था. इसमें बच्चों के लिंग की जानकारी अवैध रूप से दी जाती थी. ऐसे की कई गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था. अभी तत्काल रूप से अल्ट्रासाउंड को सील कर स्थानीय नगर थाना में केस दर्ज किया जाएगा और जो भी लोगों की इसमें संलिप्तता होगी, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी" - मनोज कुमार, एसडीओ, जहानाबाद