जहानाबाद:बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे राज्य मेंहोम्योपैथिक दवा के फैक्ट्रियों में छापेमारी(Raid In Homeo Factory At Jehanabad)की जा रही है. बताया जाता है कि पिछले दिनों जहरीली शराब से मौत का कारण होम्योपैथिक के दवाओं में मिलावट कर बनाए गए शराब को माना जा रहा है. इसी क्रम में जहानाबाद मेंहोम्योपैथिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की गई है. जहां होम्योपैथी फैक्ट्री में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ेंःनीतीश के मंत्री का बयान- 'बिहार में सदन के समय ही शराब कांड क्यों? क्योंकि इसमें भाजपा का हाथ'
जहानाबाद के होम्योपैथिक फैक्ट्री में छापेमारी: दरअसल, यह मामला जहानाबाद के फिदा हुसैन रोड़ स्थित होम्योपैथी फैक्ट्री का है. जहां डीएम रिची पांडे और एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार और नगर थानाध्यक्ष ने होम्योपैथिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की. जहां से सारे दवाईयों का सैंपल लिया गया है. इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर को सारे दवाईयों का सैंपल दिया जाएगा. जहां से जांच के बाद पता चल सकेगा कि दवाईयों की क्वालिटी कितनी अच्छी है या फिर रोगियों के लिए घातक है. इससे यह भी जानकारी मिल पाएगा कि इन दवाईयों के मिलावट से जहरीली शराब बनाया जा सकता है या नहीं..?