जहानाबाद: देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण कई लोग परेशान हैं. इस परेशानी को कम करने के लिए गृह मंत्रालय ने राज्य से बाहर फंसे मजदूर, कामगार, छात्र, पर्यटक को लाने का आदेश दिया है. इससे जहां-तहां मुश्किल में फंसे लोगों को राहत मिलेगी. इसके लिए जिला प्रशासन इंतजाम में जुटा है.
जिले में क्वारेंटीन सेंटर बनाए जा रहे हैं. जहां उन्हें 21 दिनों तक रखा जाएगा. इसके तहत लखावर उच्च विद्यालय को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है. यहां सारी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है.
स्कूल को बनाया गया क्वारंटीन सेंटर
गृह मंत्रालय के आदेश पर राज्य से बाहर फंसे मजदूर, कामगार, छात्र और पर्यटक को लाने की प्रकिया जारी है. ऐसे लोगों को यहां लाने के बाद उन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है. यहां सभी को 21 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. इसके तहत लखावर उच्च विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर में परिवर्तन किया गया है. वहां सारी व्यवस्था प्रशासन की ओर से कराई जा रही है.
क्वारंटीन सेंटर में लगे बिस्तर इस सेंटर में 80 से 100 लोगों के रखने की व्यवस्था है. इस विद्यालय में शौचालय कम रहने के कारण यहां नए शौचालयों का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसतरह की कई और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
जिला प्रशासन का आदेश
विद्यालय के सभी कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेड लगाए गए हैं. क्वारंटीन सेंटर पर पदाधिकारी, कर्मचारी की नियुक्ति जिला प्रशासन की ओर से की गई है. जैसे-जैसे जिले में बाहर से लोग पहुंचेंगे वैसे-वैसे उन लोगों को इस सेंटर में रखने की व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अपने-अपने इलाके के क्वारंटीन सेंटर के निरीक्षण का आदेश दिया है. साथ हीं वहां जो कमियां नजर आ रही हैं, उसे दूर करने को कहा है. जिले में वाहन कोषांग का भी गठन किया गया है. जहां से प्रवासियों को वाहन से क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा.
क्वारंटीन सेंटर में लोगों का मेडिकल जांच भी किया जाएगा. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर हॉस्पिटलाइज भी किया जाएगा. लोगोें को 21 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रखने के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी.