बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः जेल में हुई कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप - जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

मृतक कैदी सीनू मांझी भेलाकर ओपी बिशनपुर गांव का रहने वाला था. जिसकी मौत जेल में हो गई. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित रूप से खाना न देने के कारण उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल मोड़ को जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे.

परिजनों ने अस्पताल मोड़ को जाम कर किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 27, 2019, 11:45 PM IST

जहानाबादः कैदी सीनू मांझी की जेल में मौत हो जाने के बाद गुस्साए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अस्पताल मोड़ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सीनू मांझी को जेल में आधा पेट खाना दिया जाता था और पीने के लिए पानी तक नहीं दी जाती थी.

परिजनों ने अस्पताल मोड़ को जाम कर किया धरना प्रदर्शन

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक कैदी सीनू मांझी भेलाकर ओपी बिशनपुर गांव का रहने वाला था. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित रूप से खाना न देने के कारण उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल मोड़ को जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे.जाम की सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों को काफी मशकत के बाद समझा बुझाकर शांत करवाया.

जेल में हुई कैदी की मौत

मृतक के मौत की सजा परिजनों को नही दी गई
मृतक के परिजन ने बताया कि हमारे ससुर 2 महीने से एक हत्या के आरोप में अन्दर थे. हम कभी कभी उनसे मिलने जाया करते थे. तो हमें पता चला कि उन्हे टाइम से खाना और पानी नही दिया जाता था और इसी कारण से उनकी मौत हो गई है. जिसके बाद इसकी सूचना भी हमें नही दी गई. जिसके बाद हम लोगों ने अस्पताल मोड़ को जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे है. वही प्रशासन का कहना है कि परिजनों ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details