जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिले में बीच सड़क पर पुलिस से मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक ने सड़क पर बाइक हटाने गये पुलिस जवान को जमीन पर गिरा दिया और उसे सरेआम पीटने लगा. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक से पुलिस जवान को छुड़वाया. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशाबीन बनकर देखते रहे.
ये भी पढ़ें :जब थानेदार ने लहराया पिस्टल तो उग्र हुई भीड़, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
दरअसल, पटना गया सड़क एनएच- 83 पर पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई. दरधा पुल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार लोग आए और बीच सड़क पर मोटरसाइकिल लगा दिए जिससे जाम लग गया. जब पुलिस ने मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा तो बाइक सवार व्यक्ति पुलिस से उलझ गया और उसे बीच सड़क पर पटक दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा.
पब्लिक एवं पुलिस के सहयोग से मारपीट कर रहे व्यक्ति को छुड़ाया गया. इसके बाद पुलिस ने अपने कई पुलिसकर्मियों को इसकी खबर दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे तब तक शख्स मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर नगर थाने में ले आई है.
पुलिकर्मियों ने बताया कि मारपीट मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मारपीट करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि मतगणना होने के कारण शहर में अधिक भीड़ हो गया था इसलिए पुलिस प्रशासन सड़क पर किसी को भी वाहन लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. सड़क पर मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा गया तो एक शख्स पुलिसकर्मी के साथ ही मारपीट करने लगा.
वहीं इस घटना के को देखकर मौके पर उपस्थित लोग हक्के बक्के रह गए. कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया. खुलेआम सड़क पर पुलिस को पटक कर मारपीट करना या प्रशासन के लिए बहुत बड़ी घटना है. प्रशासन ने कहा कि उस व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शख्स की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पुलिस की पिटाई से युवक की मौत पर बवाल, लोगों ने पुलिस वैन में लगाई आग