बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: NRC और CAA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना, सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी पहुंचे - जिला मुख्यालय एनएच-83 स्थित ईदगाह

सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरीम मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बनाया गया यह कानून संविधान के खिलाफ है. इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.

jehanabad
NRC और CAA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना

By

Published : Jan 26, 2020, 11:19 PM IST

जहानाबाद:देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले जहानाबाद जिला मुख्यालय एनएच-83 स्थित ईदगाह के पास 7 दिन से अनिश्चितकालीन धरना जारी है. सीएए और एनआरसी के विरोध में जारी इस विरोध को बल देते हुए सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि जहानाबाद में 1 सप्ताह से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. लोग एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने में शामिल हो रहे हैं. धरने के माध्यम से सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरीम मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बनाया गया यह कानून संविधान के खिलाफ है. इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कानून को वापस लेने की मांग
शनिवार को एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरीम मलिक ने कहा कि इस कानून को सरकार जब तक वापस नहीं लेती. तक तक हम ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सरकार के खिलाफ धरना और विरोध प्रदर्शन चल रहा है. यह काला कानून है इसे हम लागू नहीं होने देंगे. इस संवाददाता सम्मेलन जन मुक्ति आंदोलन के हीरालाल यादव और कई संगठन के लोग भी शामिल रहे.

NRC और CAA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details