बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में सड़क निर्माण को लेकर 19 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन - road construction in jehanabad

जहानाबाद में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण धरने (Protest For Demand Of Road Construction In Jehanabad) पर बैठे हुए हैं. लोगों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक वे लोग धरने से नहीं हटेंगे. आंदलन को और तेज करेंगे. पढ़िये पूरी खबर.

जहानाबाद में सड़क निर्माण को लेकर धरना
जहानाबाद में सड़क निर्माण को लेकर धरना

By

Published : Feb 14, 2022, 11:47 AM IST

जहानाबाद: बिहार केजहानाबाद में सड़क निर्माण की मांग (Demand For Road Construction In Jehanabad) को लेकर ग्रामीण धरना पर बैठे हैं. रतनी प्रखंड में मुरहरा गांव के समीप 11 करोड़ की लागत से सरकार द्वारा पुल का निर्माण कराया गया है लेकिन पुल से जोड़ने वाली सड़क का पक्कीकरण अभी तक नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार में बैठे पदाधिकारियों तक कच्ची सड़क का पक्कीकरण कराने के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारियों तक ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीण अब धरना पर बैठ गये हैं.

ये भी पढ़ें-राजद विधायक ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, 1 करोड़ की लागत से रोड का होगा निर्माण

जानकारी के मुताबिक रतनी प्रखंड के मुरहरा गांव के समीप 11 करोड़ की लागत से बने पुल अरवल, गया और जहानाबाद को जोड़ता है. पुल से जोड़ने वाली सुरही मोड़ तक सड़क का पक्कीकरण नहीं हुआ है. बरसात के दिनों में लगभग दर्जन भर गांव के लोगों का आवागमन बंद हो जाता है. इस समस्या को लेकर गांव के लोगों ने किसान संघर्ष समिति बनाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

बीते 19 दिन से धरना लगातार जारी है. आसपास के गांव के लोग, पुरुष व महिलाएं धरने में शामिल हैं. धरनास्थल पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक वे धरना जारी रखेंगे. बता दें कि धरनास्थल पर टेकारी के विधायक और जहानाबाद के विधायक कुछ दिन पूर्व पहुंचकर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन लोगों ने कहा कि उन लोगों का जनप्रतिनिधियों पर से भरोसा उठ गया है.

देखें वीडियो

कुछ दिन पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी ने धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों को सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था. लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के समय उन लोगों ने वोट का बहिष्कार किया था. तब सड़क निर्माण के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लिखित दिया गया था कि चुनाव खत्म होते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

धरना में शामिल दसवीं की छात्रा पूजा कुमारी ने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण 4 महीने बरसात के समय विद्यालय नहीं जाते हैं. इससे उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है. लगभग दर्जनों गांव के बच्चे 4 महीने पढ़ाई से वंचित रहते हैं. गोपालपुर के ग्रामीण प्रियदर्शी ने बताया कि बरसात के दिनों में अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराने के लिए विवश होना पड़ता है. इसलिये जबतक सड़क नहीं बनेगी, धरना जारी रहेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details