बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: RJD विधायक सुदय यादव के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी, सड़क निर्माण मामले में फर्जी केस वापस कराने की मांग - विधायक सुदय यादव

बिहार के जहानाबाद जिलांतर्गत भवानीचक सुरंगापुर में ग्रामीणों ने विधायक सुदय यादव के खिलाफ जमकर विरोध किया. ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जिंदाबाद और मुर्दाबाद के भी नारे लगाये. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क निर्माण मामले में गलत मुकदमा को वापस लिया जाए. स्कूल तक जाने के लिए सड़क का निर्माण किया जाए. पढे़ं पूरी खबर...

जहानाबाद के भवानीचक में विधायक के खिलाफ आक्रोश
जहानाबाद के भवानीचक में विधायक के खिलाफ आक्रोश

By

Published : May 7, 2023, 9:27 AM IST

ग्रामीणों का विधायक सुदय यादव के खिलाफ विरोध

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद सदर प्रखंड के भवानीचक सुरंगापुर गांव के ग्रामीणों ने काले झंडे एवं पोस्टर लगाकर विधायक सुदय यादव का विरोध (Protest For Road In Jehanabad) किया. वहां विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय का निर्माण तो करा दिया गया है. लेकिन वहां तक बच्चों को जाने के लिए एक रास्ता तक नसीब नहीं है. इसीलिए हमसभी ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान के जरिए स्कूल के रास्ते पर मिट्टी भर दिया. इसी कारण विधायक सुदय यादव ने किसी ग्रामीण के जरिए एससी-एसटी के जरिए मामला दर्ज करा दिया है.

ये भी पढ़ें-आरजेडी विधायक सुदय यादव का दावा- विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर जीतेगा महागठबंधन

विद्यालय तक रास्ता का निर्माण नहीं: ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय तक जाने के लिए रास्ता नहीं रहने के कारण बच्चे बारिश के दिनों में जैसे-तैसे विद्यालय जाते थे. इसके लिए कई बार हम लोगों ने विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से विद्यालय तक पहुंच पथ बनाने की मांग की थी. किसी ने हमलोगों की एक बात नहीं सुनी. विधायक द्वारा ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. बरसात के मौसम में बच्चों को पठन-पाठन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. इसी को देखते हुए हम सभी ग्रामीण मिलकर श्रमदान से सड़क का निर्माण कराएं. यहीं बात स्थानीय विधायक को चुभ गई.

"विद्यालय तक जाने के लिए रास्ता नहीं रहने के कारण बच्चे बारिश के दिनों में जैसे-तैसे विद्यालय जाते थे. इसके लिए कई बार हम लोगों ने विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से विद्यालय तक पहुंच पथ बनाने की मांग की थी. किसी ने हमलोगों की एक बात नहीं सुनी. विधायक द्वारा ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया".-रामनंदन सिंह, ग्रामीण

ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज: ग्रामीणों के मुताबिक विधायक सुदय यादव ने राजनीति के तहत अनुसूचित जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. जैसे ही मालूम हुआ कि श्रमदान से सड़क निर्माण कराए जाने के कारण विधायक द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. तभी वहां के ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. विधायक के गांव में आते ही सभी ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाए. साथ ही इन लोगों ने विधायक वापस जाओ के नारा भी लगाने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ने सड़क नहीं बनवाया और श्रमदान से सड़क निर्माण होने के बाद मुकदमा में फंसा दिया है.

काला झंडा एवं पोस्टर लगाकर विरोध: यहीं कारण है कि आज हमलोग एकसाथ मिलकर विधायक के खिलाफ काला झंडा एवं पोस्टर लगाकर विरोध कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि राजनीतिक जीवन काल में जिंदाबाद एवं मुर्दाबाद तो लगा रहता हैं. इसे जनप्रतिनिधि को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिंदाबाद एवं मुर्दाबाद से विकास संभव नहीं है. जो भी समस्या है आप मिल बैठ कर बात करिए आपकी समस्या को हम दूर करने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details