जहानाबाद: बिहार के जहानाबादमें चोरों का आतंक जारी है. आये दिन किसी न किसी के बंद घर को चोर निशाना बना रहे हैं और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चंपत हो जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के डोहिया गांव का है. जहां दो घरों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया (15 lakh stolen from two houses in Jehanabad) है. जिसमें एक घर से लगभग 10 लाख रुपए की सामान और एक घर से लगभग 5 लाख रुपए की सामान की चोरी की गई है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में SSB जवान के घर चोरी, गहने समेत करीब आठ लाख रुपए के सामान उड़ाए
लाखों की संपत्ति ले उड़े शातिर चोर:सुनील कुमार ने बताया कि हम घर पर नहीं थे. हमारे पिताजी और परिवार घर पर सोए हुए थे. सभी दीवाल तड़पकर चोर अंदर घुस गए और 50,000 नगद के साथ सोने की जेवरात, बर्तन चोरी कर ली. जिसका मूल्य लगभग 5 लाख है. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.