बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः 9 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू - preparations start for the human chain in jehanabad

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला में काफी संख्या में लोग जिले में भागीदारी करेंगे और काफी लंबी मानव श्रृंखला इस बार जिले में होगा.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Dec 27, 2019, 10:50 AM IST

जहानाबादः जिले में आगामी 9 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं, गुरुवार को गांधी मैदान में लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद और शिक्षा मंत्री ने कृष्ण नंदन वर्मा ने किया.

मानव श्रृंखला को लेकर तैयारियां शुरू
19 जनवरी 2020 को बनाए जाने वाला मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासन की ओर से संवाद और जागरूकता आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में लोग गांधी मैदान में उपस्थित थें. इस मौके पर जिला प्रशासन अधिकारी के अलावा जीविका, आशा, आगनबाडी केंद्र के लोग और मुखिया सरपंच सहित पार्टी के जिला अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की ओर से लोगों को जागरूक किया गया.

जीविका दीदी को पुरूस्कार देते अतिथि

नशा मुक्ति के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक
नशा मुक्ति, बाल विवाह, जल जीवन हरियाली को लेकर खासतौर पर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, दो ऐसे बच्चियों को पुष्कर दीया गया. जिसने अपने परिवार का विरोध किया था. बाल विवाह को लेकर परिवार वालों ने इन दोनों बच्चियों को कम उम्र में शादी करना चाहते थे. इन बच्चियों ने इसका विरोध किया. जिसको लेकर इन्हें पुस्कारित किया गया और जीविका की दो दीदियों को भी गांव में सबसे ज्यादा पौधा लगवाने के लिए जागरूक करने को लेकर इन्हें भी पुरस्कृत किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःऐतिहासिक टाउन प्लस टू हाई स्कूल की हालत जर्जर, बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

220 किलोमीटर की बनाई जाएगा मानव श्रृंखला
वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला में काफी संख्या में लोग जिले में भागीदारी करेंगे और काफी लंबी मानव श्रृंखला इस बार जिले में होगा. जिला अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि आज इस कार्यक्रम की ओर से आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को लेकर जागरूक किया गया है और इस बार 220 किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.

काफी संख्या में लोग कार्यक्रम उपस्थित

ABOUT THE AUTHOR

...view details