जहानाबादःजिले में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रवासी मजदूरों और छात्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने के लिए वाहन कोषांग की तरफ से आवश्यकतानुसार वाहन की भी तैयारी की गई है.
जहानाबादः दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने के लिए तैयारी पूरी - preparations complete
प्रखंड पदाधिकारी देवेंद्र पासवान ने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों के जो लोग आएंगे उनका यहां जांच किया जाएगा और सैनिटाइज करके खाना-पीना खिलाने के बाद उन्हें उनके प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. जहां पर उन्हें 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उसके बाद सभी को घर के लिए भेजा जाएगा.
जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी
वाहन कोषांग का गठन कोडना थाना के पास बनाया गया है. सभी प्रवासी मजदूरों, छात्रों और व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही डॉ., भोजन, पेयजल और शौचालय इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.
आवश्यकतानुसार वाहन की भी तैयारी पूरी
वहीं, सेंटर पर तैनात प्रखंड पदाधिकारी देवेंद्र पासवान ने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों के जो लोग आएंगे. उनका यहां जांच किया जाएगा और सैनिटाइज करके खाना-पीना खिलाने के बाद उन्हें उनके प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. जहां पर उन्हें 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उसके बाद सभी को घर के लिए भेजा जाएगा.