बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू, लोगों को किया जा रहा जागरूक - शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला में काफी संख्या में लोग अपनी भागीदारी देंगे. इस बार काफी लंबी श्रृंखला बनाई जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को लोगों को जागरूक किया गया.

Jehanabad
मानव श्रृंखला के लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Dec 26, 2019, 7:36 PM IST

जहानाबाद: जिले में आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके लिए गुरुवार को गांधी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नशा मुक्ति, बाल विवाह और जल जीवन हरियाली जैसे तमाम मुद्दों को लेकर लोगों को जागरुक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद और शिक्षा मंत्री ने संयुक्त रुप से किया.

लोगों को किया गयाजागरूक
बता दें कि 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान में इकट्ठा हुए. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के जरिए नशा मुक्ति, बाल-विवाह और जल जीवन हरियाली को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में दो लड़कियों को पुरस्कार भी दिया गया. जिन्होंने बाल विवाह को लेकर अपने परिवार का विरोध किया था.

मानव श्रृंखला के लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

मानव श्रृंखला बनाने का रखा गया लक्ष्य
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला में काफी संख्या में लोग अपनी भागीदारी देंगे. इस बार काफी लंबी श्रृंखला बनाई जाएगी. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि गुरुवार को इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार 220 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम के मौके पर सांसद, शिक्षा मंत्री सहित जीविका, आशा, आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका, मुखिया, सरपंच और जिलाध्यक्ष मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details