जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन है. सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बेवजह सड़कों पर न निकले. लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर जहानाबाद प्रशासन सख्त है. बेहवजह सड़कों पर घूमने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
जहानाबाद में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्त, होगी कार्रवाई
जहानाबाद में कोरोना के अब तक 4 मरीज मिले हैं. इसके बाद भी लोग लॉकडाउन को लेकर लापरवाह हैं. सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एसपी ने सख्ती से पेश आने का आदेश दिया है.
जहानाबाद ऑरेंज जोन में है. यहां लोगों को कुछ छूट दी गई है. जरूरी काम से ही घर का एक सदस्य बाहर निकले. लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. पुलिस की अपील का असर नहीं दिख रहा है. ऐसे में एसपी मनीष ने आदेश दिया है कि ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आए. इसके बाद जहानाबाद पुलिस एक्शन में दिख रही है.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त
एसपी मनीष ने बताया कि सरकार के आदेश पर जिले कुछ दुकानों को चयनित कर के खोला गया है. जहानाबाद ऑरेंज जॉन में आता है. लोग जरूरी का समान ले सके और घर पर समय बिताए. लेकिर लोग लॉकडाउन का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं. बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ सख्ती की जा रही है. बता दें कि जहानाबाद में कोरोना के अब तक 4 मरीज मिले हैं. पुलिस सभी बॉडर को सील कर निगरानी कड़ी कर दी है.