बिहार

bihar

जहानाबाद: मुखिया के घर पुलिस ने मारा छापा, विदेशी पिस्टल बरामद

By

Published : May 14, 2020, 6:53 PM IST

अवैध रूप से हथियार रखने के कारण हाथों पंचायत के मुखिया के घर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने विदेशी पिस्टल और 24 कारतूस बरामद किया. हालांकि इस दौरान मुखिया पति फरार हो गया.

जहानाबाद:जिले में हाथों पंचायत के मुखिया के घर अवैध रूप से हथियार रखने की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने विदेशी पिस्टल और 24 कारतूस बरामद किया. वहीं, छापेमारी की भनक होते ही मुखिया पति मधुसूदन फरार हो गया.

मुखिया के घर से बरामद कारतूस

बता दें कि मुखिया के घर से बरामद पिस्टल इटली निर्मित ग्रेटर कंपनी की बताई जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी मनीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया पति अपने घर पर हथियार और जिंदा कारतूस अवैध तरीक से रखे हैं. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें ये हथियार बरामद हुए हैं.

मुखिया के घर से बरामद विदेशी पिस्टल

एसपी अभियान के नेतृत्व में छापेमारी
बताया जा रहा है कि सूचना के बाद पुलिस ने एसपी अभियान के नेतृत्व में नीरा देवी के मेटरा गांव स्थित घर में छापेमारी की. जिसमें पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावे एसपी ने बताया कि मुखिया के पति का पहले से ही अपराधिक घटनाओं में नाम है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details