बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज, 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त - जहानाबाद में 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब को पुलिस ने किया नष्ट

पुलिस ने 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब, शराब बनाने का उपकरण सहित कई सामान बरामद की. लेकिन शराब कारोबारी भागने में सफल रहे, वहीं, पुलिस के इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : May 1, 2020, 11:04 AM IST

जहानाबाद :बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया सब अवैध शराब कारोबार कर रहे हैं. जहानाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया. वहीं, शराब कारोबारी भागने में सफल रहे.

मामला जिले के ऊटा मदारपुर का है. पुलिस को अवैध शराब कारोबार की सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसपी ने नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल ने ऊटा मदारपुर पहुंच कर शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी शुरू कर दिया. वहां लगभग 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद हुई, जिसको नष्ट किया गया. वहां पुलिस ने शराब बनाने का सामान जावा, महुआ और मीठा को भी नष्ट किया.

शराब माफियाओं में हड़कंप
पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब भी बरामद की. शराब बनाने का उपकरण सहित कई सामान बरामद की गई. लेकिन शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. वहीं, पुलिस के इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details