जहानाबाद: देशभर में लॉकडाउन घोषित है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन काफी अलर्ट है. जो लोग सड़क पर आ रहे हैं उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने एक पिकअप वैन से दर्जनों मजदूर को हिरासत में लिया. काको मोड़ के पास इन्हें पकड़ा गया.
जहानाबाद: दर्जनों मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, महाराष्ट्र नंबर के वैन से जा रहे थे सीतामढ़ी - police will take action
एसपी मनीष ने बताया कि ये सभी महाराष्ट्र स्टेट के नंबर वाली पिकअप वैन से सीतामढ़ी के लिए जा रहे थे. मेडिकल चेकअप के लिए क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया गया है. लॉकडाउन तोड़ने को लेकर इन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
![जहानाबाद: दर्जनों मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, महाराष्ट्र नंबर के वैन से जा रहे थे सीतामढ़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/breaking/breaking_1200.png)
Breaking News
हिरासत में लेकर इन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी मजदूर महाराष्ट्र स्टेट नंबर के वैन से सीतामढ़ी के लिए जा रहे थे.
मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया
जिला अधिकारी नवीन कुमार और एसपी मनीष लॉकडाउन को लेकर लगातार चौकसी कर रहे हैं. सभी बॉर्डर को सील करवा दिया गया है. खुद सड़कों पर चौकसी बरत रहे हैं. इसी दौरान नगर थाना के काको मोड़ के पास जिला अधिकारी नवीन कुमार और एसपी मनीष ने गाड़ी को रुकवा कर पूछताछ की. जिसके बाद इन मजदूरों को हिरासत में लेकर मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है.
होगी कानूनी कार्रवाई- एसपी
एसपी मनीष ने बताया कि ये सभी महाराष्ट्र स्टेट के नंबर वाली पिकअप वैन से सीतामढ़ी के लिए जा रहे थे. मेडिकल चेकअप के लिए क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया गया है. लॉकडाउन तोड़ने को लेकर इन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.