जहानाबाद: जिले में इन दिनों लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लूटेरों को पुलिस ने घोषी थाना के धामापुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने मोबाइल, बाइक समेत कई सामान बारामद किए हैं.
जहानाबाद: पुलिस ने लूटे गए सामान के साथ 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार
एसपी मनीष ने बताया कि लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में चोरी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाया जाएगा.
डीआईयू की टीम का किया गठन
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले घोषी थाना के धामापुर और करहरा गांव के बीच में नहर पर कुछ अज्ञात लूटेरों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें चोरों ने हीरो होंडा मोटरसाइकिल, मोबाइल और 21 हजार रुपये की लूट की थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद एसपी मनीष के नेतृत्व में डीआईयू की टीम का गठन किया गया था. टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीन लूटेरों को लूटे गए सामानों के साथ धर दबोचा है.
चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान
एसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इन अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है. वहीं, एसपी मनीष ने बताया कि लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कहा कि जल्द ही जिले में चोरी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाया जाएगा.