बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपहरण मामले में लड़की को ढूंढ रही थी पुलिस, तभी देखा- वो तो प्रेमी संग शादी कर बसा चुकी है घर - जहानाबाद में प्रेमी युगल गिरफ्तार

जहानाबाद में प्रेमी युगल को गिरफ्तार (Jehanabad Police arrested lover couple) किया गया है. लड़की के भाई ने प्रेमी समेत चार लोगों पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. कल दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

घर से भागकर प्रेमी-प्रेमिका ने की शादी
घर से भागकर प्रेमी-प्रेमिका ने की शादी

By

Published : Aug 4, 2022, 8:40 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार (Lover Couple Arrested In Jehanabad) किया है. नगर थाने की पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर थाना लाई. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के उटा मदारपुर मोहल्ले के एक व्यक्ति ने तीन महीने पहले अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें मोहल्ले के ही चार लोगों पर लड़की के अपहरण करने की बात बताई गई थी. पुलिसिया जांच में पता चला कि लड़की मोहल्ले के एक लड़के के साथ भागकर शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार:प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ है. बल्कि, वह अपने मोहल्ले के ही एक लड़के के साथ भाग कर शादी कर ली है. दोनों के शादी करने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को जहानाबाद शहर से गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी के निशानदेही पर लड़की को भी पुलिस ने फुआ के घर से बरामद किया. पुलिस दोनों को नगर थाना लेकर आयी है.

शुक्रवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश: पुलिस के द्वारा बताया गया है कि कल दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और लड़की के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि अपहरण का मामला पूरी तरह से फर्जी है. यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. वहीं, प्रेमी ने बताया कि दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी की है और दोनों साथ में जिंदगी बिताने का फैसला लिया है. प्रेमी ने बताया कि लड़की के भाई के द्वारा उसको उसके पिता और भाई सहित चार लोगों को अपहरण के मामले में अभियुक्त बनाया गया है.

"हम लोग शादी किए हैं. खुद मर्जी से 6 साल से प्यार था. लक्ष्मी धाम पर शादी किए थे. लड़की के भाई ने केस किया था. हमलोग जहानाबाद में ही थे. हम दोनों खुशहाल रहना चाहते हैं."- राकेश चौधरी, प्रेमी

ये भी पढ़ें-छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

ABOUT THE AUTHOR

...view details