जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार (Lover Couple Arrested In Jehanabad) किया है. नगर थाने की पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर थाना लाई. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के उटा मदारपुर मोहल्ले के एक व्यक्ति ने तीन महीने पहले अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें मोहल्ले के ही चार लोगों पर लड़की के अपहरण करने की बात बताई गई थी. पुलिसिया जांच में पता चला कि लड़की मोहल्ले के एक लड़के के साथ भागकर शादी कर ली है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी
प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार:प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ है. बल्कि, वह अपने मोहल्ले के ही एक लड़के के साथ भाग कर शादी कर ली है. दोनों के शादी करने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को जहानाबाद शहर से गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी के निशानदेही पर लड़की को भी पुलिस ने फुआ के घर से बरामद किया. पुलिस दोनों को नगर थाना लेकर आयी है.