जहानाबादः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हुलासगंज थाना क्षेत्र से बाइक लूटेरा गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की 10 बाइक और 10 मोबाइल सहित कई उपकरण बरामद किए गए है. राज्य पुलिस को लंबे समय से इन लूटेरों की तलाश थी.
जहानाबादः पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय बाइक लुटेरा गैंग के 13 सदस्य, लंबे समय से थी तलाश - Jehanabad police
जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बाइक लुटेरा गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की 10 बाइक और 10 मोबाइल सहित कई उपकरण बरामद किए गए है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बाइक लुटेरे जिले में बाइक की खरीद-फरोख्त करने के फिराक में हैं. सूचना के आधार पर हुलासगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान 3 बाइक पर 9 लोग बैठकर उधर से गुजर रहे थे. पुलिस की ओर से रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगे. इस दौरान पुलिस की ओर से बाइक सवारों का पीछा कर उन्हें पकड़ा गया. पूछताछ के आधार पर लूट की बाइक और संगठन के कुछ लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़े-बेगूसराय: बोलेरो का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाए 3 लाख 60 हजार रुपये
पूछताछ में जुटी पुलिसएसपी मनीष ने बताया कि पुलिस की सूचना थी एक अंतरराज्यीय गिरोह जिले में काफी दिनों से गाड़ी की खरीद-फरोख्त कर रहा है. यह गिरोह सोमवार को जिले में गाड़ी की खरीद-फरोख्त करने वाला है. सूचना के आधार पर टीम बनाकर चेकिंग अभियान के तहत इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.