जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी सड़क (Road Accident In Jehanabad) पर दक्षिणी के पास एक ठेकेदार की (Person Died In Road Accident At Jehanabad) सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने पैसों को लेकर हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और फिलहाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कोई जानकारी देने की बात की है.
ये भी पढ़ें-बांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत
बता दें कि, मृतक का नाम मुकेश कुमार था जो तेज बीघा गांव का निवासी बताया जाता है. मृतक के परिजनों ने पैसे को लेकर हत्या की आशंका जतायी है. मृतक की भाभी बंदना कुमारी ने बताया कि, सोमवार की शाम करीब 8 बजे मुकेश कुमार से मेरी बात हुई थी. वो जहानाबाद ऑफिस में अपने कुछ साथियों के साथ बैठे हुए थे. तब मैंने उन्हें कहा, कि बहुत देर रात हो गई है आप घर चले जाइये. एक घंटे के बाद जब फिर से फोन किया तो उनके मोबाइल की घंटी लगातार बजती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. तभी से हम लोगों को अनहोनी की आशंका होने लगी. मंगलवार को सुबह हम लोगों को ग्रामीणों ने सूचना दिया कि मुकेश कुमार का शव घोसी-जहानाबाद सड़क के किनारे पड़ा हुआ है.