बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: साइकिल रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक - साइकिल रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया गया

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से वोट करने की अपील की. इसके साथ कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

people were made aware to vote by taking out cycle rally
साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Oct 26, 2020, 1:53 PM IST

जहानाबाद: जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह साइकिल रैली कारगिल चौक से प्रारंभ होकर जिला पदाधिकारी आवास तक जाकर समाप्त किया गया.

हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ
जिला पदाधिकारी ने साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह साइकिल अभियान जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त के आगवानी मे कारगिल चौक से प्रारंभ होकर जिला पदाधिकारी आवास तक की गई. इस साइकिल अभियान के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को 28 अक्टूबर 2020 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील किया कि लोकतंत्र के हित में सभी लोग मास्क को ढ़ाल बनाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर 28 तारीख को सर्वप्रथम मतदान के अधिकार का प्रयोग करें.

वोट करने की अपील
इसके साथ ही उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 28 अक्टूबर को वोट करने की अपाील की. स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जिले में प्रखंड स्तर पर भी जागरूकता अभियान वृहत स्तर पर चलाए जा रहे हैं. इसमें वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को नमस्ते अभियान के तहत आमंत्रण पत्र देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त स्वीप गतिविधि के तहत अब तक जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल रेस, वृद्ध मतदाताओं के लिए हास्य योगा, महिलाओं के लिए संगीत सम्मेलन, कित-कित प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि.

कई लोग रहे उपस्थित
इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए तीन वर्चुअल सभाओं का आयोजन किया गया. इसमें भारी संख्या में लोगों ने जिला पदाधिकारी से वर्चुअल माध्यम से चुनाव की जानकारी प्राप्त की और मतदान करने की शपथ ली. इस अभियान में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप सह वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और जागरूकता अभियान को सफल बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details