जहानाबादः बिहार में प्लास्टिक बैन के बावजूद तकरीबन सभी जिलों में पॉलिथीन का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. जहानाबाद में भी प्लास्टिक बैन कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां दुकानदार से लेकर ग्राहक तक को प्लास्टिक का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के इस्तेमाल के कारण शहर में गंदगी और प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है.
धड़ल्ले से प्लास्टिक का हो रहा उपयोग
पिछले साल दिसंबर महीने में ही बिहार सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया था. इसे लेकर एक कानून भी बनाया गया था, जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर सजा का भी प्रावधान है. जब यह कानून बनाया गया तब जहानाबाद में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया था. लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद जिला प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम हो गई, प्रतिबंध के बावजूद भी जिले में लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं.