बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में चोरों का आतंक, अब श्राद्धकर्म में शामिल होने गए मकान मालिक के घर लाखों की चोरी - people upset due to theft incident

जिले में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ गांव गए मकान मालिक चंदेश्वर साह के घर में चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के समान उड़ा लिए.

jehanabad
jehanabad

By

Published : May 7, 2020, 4:25 PM IST

जहानाबाद:लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन सतर्क है. लेकिन अपराधी इससे बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं. इस बार जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार के उत्तरी दौलतपुर मोहल्ले में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली.

बताया जाता है कि मकान मालिक चंदेश्वर साह अपने पूरे परिवार के साथ एक श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए गांव बगाही गए हुए थे. इसी का चोरों ने फायदा उठाया और उनके घर में चोरी कर ली.

चोरों ने ताला तोड़कर की लाखों की चोरी

पड़ोसी ने दी चोरी की जानकारी
मकान मालिक को चोरी की घटना की जानकारी उसके पड़ोसी ने दी. पड़ोसी ने फोनकर चंदेश्वर साह को बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद वो तुरंत जहानाबाद स्थित अपने घर पहुंचे. मकान मालिक चंदेश्वर साह ने बताया कि चोरों ने उसके घर से 2 झुमका 8 जोड़ा पायल 15 हजार नकद और लगभग 2 लाख कीमत तक का सामान उड़ा लिया. वहीं, घर के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सारा काम काज बंद है और जो कुछ भी बचा हुआ था, चोर ले गये. अब हम करें भी तो क्या करें.

सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस

चोरी के बढ़ते प्रकोप से लोग चिंतित
बता दें कि इस लॉकडाउन के कारण काम काज बंद होने के कारण शहर के कई अपने-अपने गांवों में जाकर रह रहे हैं. इसी का चोर फायदा उठाते हैं. जिले में चोरी की घटना लागातार हो रही है. बीते 1 महीने में लगभग 5 लोगों के घरों में चोरी हो चुकी है. हाल ही में एक जेडीयू नेता के घर में चोरों ने चोरी कर ली थी. चोरी के बढ़ते प्रकोप के कारण जिलेवासी काफी चिंतित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details