जहानाबाद:बिहार में रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से दक्षिण बिहार की नदियां उफान मारने लगी है. जहानाबाद जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली दरधा नदी में पानी बढ़ने से खान बहादुर रोड स्थित पूल पर पानी चढ़ गया. जिससे शहर से ग्रामीण इलाकों के बीच आवागमन ठप हो गया है. जान जोखिम में डालकर लोग पूल को पार कर रहे हैं.
जहानाबाद: रुक-रुककर हो रही बारिश ने बढ़ायी मुसीबत, दरधा नदी में पानी बढ़ने से ग्रामीण परेशान - आवागमन ठप
नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब है.
बारिश से नदियां उफान पर
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन भी इस बात से बेपरवाह है कि इलाके में कभी भी बाढ़ का प्रकोप बढ़ सकता है. प्रशासन की लापरवाही से भी बड़ी घटना घटने की संभावना जतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि पूल पर पानी चढ़ने से शहर के कई मोहल्लों सहित काको प्रखंड के कई गांव का आवागमन ठप हो गया है. अब शहर के जाफरगंज, गौरक्षणी, धनगावां, लालसेबीघा सहित कई गांव के लोगों को भी आवश्यक कार्य के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है. वहीं, इस सबन्ध में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर तत्काल सीओ ओर अनुमंडल अधिकारी को मौके पर भेजा गया है.
बाढ़ का कहर जारी
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.