बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: CAA और NRC के समर्थन में उतरे लोग, 'भारत माता की जय' के नारों से गूंजा शहर - CAA और NRC के समर्थन में उतरे लोग

जिले के कई संगठनों ने सीएए और एनआरसी के पक्ष में समर्थन यात्रा निकाली. इस यात्रा की शुरूआत गांधी मैदान से की गई. जोकि अंबेडकर चौक, हॉस्पिटल मोड़, अरवल मोड़ और स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में घूमी.

jehanabad
CAA और NRC के समर्थन में उतरे लोग

By

Published : Dec 23, 2019, 6:52 PM IST

जहानाबाद: जहां एक ओर पूरे देश में सीएए और एनआरसी का विरोध किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर जिले के कई संगठन एनआरसी के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं.

सोमवार को जिले के कई संगठनों ने एकजुट होकर सीएए और एनआरसी के पक्ष में समर्थन यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

बीजेपी नेत्री

हजारों का जनसमूह उमड़ा
सोमवार को जिले के कई संगठनों ने सीएए और एनआरसी के पक्ष में समर्थन यात्रा निकाली. इस यात्रा की शुरुआत गांधी मैदान से की गई. जो कि अंबेडकर चौक, हॉस्पिटल मोड़, अरवल मोड़ और स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में घूमी. इस यात्रा में लोगों का काफी जनसैलाब देखने को मिला.

CAA और NRC के समर्थन में उतरे लोग, 'भारत माता की जय' के नारों से गूंजा शहर

लगाए भारत माता की जय के नारे
यात्रा में शामिल लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए कहा कि 'जिसे सीएए और एनआरसी मंजूर नहीं वह भारत छोड़ें' वहीं, यात्रा में शामिल बीजेपी महिला विंग की नेत्री ने कहा कि लोग कई लोग बिना जानकारी के सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'जो लोग झूठ की राजनीति कर रहे हैं. ऐसे लोगों का देश से बाहर जाना ही अच्छा है.' नेत्री ने कहा कि 'पीएम और गृहमंत्री का जो फैसला आया है. वह निर्णय सही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details