बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोग हुए सतर्क, कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - people taking precautionary measures

जहानाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मामला रविवार को सामने आया था, जिसके बाद जिले में लोग सतर्क हो गए हैं. दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे बैरिकेड लगा रहे हैं. सब्जी मंडियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.

jehanabad
जहानाबाद

By

Published : Apr 28, 2020, 12:10 AM IST

जहानाबाद: जिले के घोसी प्रखंड के महाबलीपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज रविवार को मिला था, जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया. पूरे गांव को जिला प्रशासन ने सोमवार को सील कर दिया. मामला सामने आने के बाद जिले के लोगों में हड़कंप मच गया है.

जिले में जैसे ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की सूचना लोग घबरा गए. सभी लोग अपने-अपने स्तर पर बचाव कर रहे हैं. दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे बैकिकेड लगावा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानदार लोगों को सामान दे रहे हैं. बाजारों में जरूरत के सामान लेने के लिए ही लोग निकल रहे हैं.

लोगों ने दुकानों के आगे लगवाए बैरिकेड.
दुकानों पर लगे पोस्टर.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज से मिलने के बाद जिला के लोगों से अपील की है कि वह लोग ज्यादा समय अपने घरों में ही रहें. जरूरी सामान लेने के लिए ही घरों से बाहर निकलें. साथ ही लोगों से एहतिया बरतने को कहा है.

सब्जी मंडी में तैनात पुलिस.

संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा चिंहित
जिलाधिकारी ने बताया कि जो कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला मरीज मिला है उसके गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. किसी को भी गांव के बाहर नहीं आने दिया जा रहा है और जो मरीज के संपर्क में आए हैं उन्हे चिंहित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details