जहानाबाद: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में फैल चुका है. इसे रोकने के लिए हर लोग अपने गली-मोहल्ले की घेराबंदी कर रहे हैं. जहानाबाद में लोगों ने गांव के मुख्या मार्ग की घेराबंदी कर दी है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों पर पाबंदीभी लगा दी है. लोगों ने बैरिकेटिंग कर संगत मोहल्ले के मेन प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है.
कोरोना रोकथाम के लिए लोगों ने की इलाके की घेराबंदी, बाहरी व्यक्तियों के आने पर लगाई पाबंदी
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जहानाबाद में लोगों ने गांव के मेन मार्ग को बंद कर दिया है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कही है.
मोहल्ले वालों का कहना है कि हम अपने मोहल्ले में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं देंगे. कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया परेशान है और इससे बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में जहानाबाद के लोग इस तरीके को अपनाकर कोरोना वायरस महामारी दूर भगाने के लिए लोगों के प्रवेश को रोक लगे रहे हैं.
बिहार में कोरोना के 66 पॉजिटिव केस
बता दें कि जहानाबाद में हर बॉर्डर पर पहले ही सख्ती बढ़ा दी है. आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है. अगर कोई व्यक्ति बॉर्डर से क्रॉस कर आता है तो उसे पहले 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाता है. हालांकि जिले में अभी एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाए गए हैं. फिर भी जिला प्रशासन की ओर से खास ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 66 हो गई है. जिसमें एक की मौत हो गई है.